गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में हिन्दू महिला पर धर्मांतरण के लिए दबाव !
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) – जिले की एक हिन्दू महिला पर धर्म-परिवर्तन के लिए दबाव लाए जाने की घटना सामने आई है । उस महिला को ईसाई होने का प्रलोभन दिया जा रहा था । उससे यह कहा जा रहा था कि ‘तुम्हारे सब दु:ख दूर होंगे, भरपूर पैसे मिलेंगे !’ उसे बाइबल पढने के लिए भी जबरदस्ती की गई । पीडित महिला ने पुलिस में परिवाद (शिकायत) प्रविष्ट किया ।
संपादकीय भूमिकाईसाईयों को कानून का भय न रह जाने से ही वे हिन्दुओं का धर्म-परिवर्तन कर रहे हैं । इन्हें कठोर दंड देने पर ही इसपर अंकुश लगेगा ! |