ग्रंथमाला : ‘कुम्भपर्व एवं वर्तमान स्थिति’
सनातन के ग्रंथ
कुम्भमेलों में कुछ साधुओं का पाखण्ड
प्रस्तुत ग्रन्थ में ऐसे तथाकथित साधुओं का व्यवहार तथा इस पृष्ठभूमि पर खरे साधु-सन्तों द्वारा अपेक्षित कार्य का विवेचन किया है ।
कुम्भपर्व की महिमा
(कुम्भपर्वक्षेत्र एवं कुम्भमेलों की विशेषताओंसहित)
कुम्भमेला अर्थात हिन्दुओं का धार्मिक सामर्थ्य बढानेवाला पर्व ! प्रस्तुत ग्रन्थ में कुम्भपर्वक्षेत्र एवं उसकी महानता, कुम्भमेले की विशेषताएं, कुम्भक्षेत्र में करने-योग्य धार्मिक कृत्य एवं उनका महत्त्व, धर्मरक्षक अखाडों का महत्त्व, हिन्दू धर्म के उत्थान की दृष्टि से कुम्भमेले के कार्य आदि सम्बन्धी मौलिक विवेचन किया गया है ।
कुम्भमेलों की वर्तमान दु:स्थिति
हिन्दुओं के लिए परमपवित्र कुम्भमेलों की दु:स्थिति के लिए उत्तरदायी विविध कारक । (उदा. कुम्भमेले में उपस्थित वन्दनीय साधु-सन्तों की प्रशासन द्वारा उपेक्षा)