UP Minister On Cancer : यदि गौशाला में निवास किया, तो कर्करोग से मुक्ति मिलना संभव है !
उत्तरप्रदेश सरकार के राज्यमंत्री संजय गंगवार का दावा
लक्ष्मणपुरी (उत्तरप्रदेश) – प्रतिदिन सुबह तथा संध्या समय गाय की पीठ पर हाथ फेरने से रक्तदाब ५० प्रतिशत न्यून होगा । यदि गाय की १० दिन तक सेवा की, तोे कोई २० मिलिग्राम औषधि का सेवन करनेवाले व्यक्ति को वह औषधि १० मिलिग्राम ही लेनी पडेगी । यदि आप कर्करोग से पीडित रुग्ण है, तो गौशाला की स्वच्छता आरंभ करें । यदि गौशाला में ही रहने लगे, तो कर्करोग से मुक्ति मिलना भी संभव है । यह बात जो मैं आपको बता रहा हूं वह पूर्ण रूप से परीक्षण कर कही गई है। उत्तरप्रदेश सरकार के राज्यमंत्री संजय गंगवार ने ऐसा दावा किया है । वे एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, जिसका वीडियो सामाजिक माध्यमों से प्रसारित हो रहा है ।
गंगवार ने लोगों को चुनौती देते हुए आगे कहा कि गाय की सेवा सबसे बडी सेवा है । लोगों को गौशाला की गायों के लिए दान करना चाहिए । आपके बच्चों का जन्मदिन भी गौशाला में संपन्न करें । इससे अच्छा संदेश जाएगा ।