Gonda Stone Pelting : श्री दुर्गादेवी की मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा पर धर्मांध मुसलमानों द्वारा पथराव
गोंडा (उत्तरप्रदेश) के मुसलमान बहुसंख्यक क्षेत्र की घटना
गोंडा (उत्तरप्रदेश) – यहां के नगर कोतवाली पुलिस थाने के घोसियाना मुसलमान बहुसंख्यक क्षेत्र में धर्मांध मुसलमानों ने श्री दुर्गादेवी की मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा पर पथराव किया । तत्पश्चात अतिरिक्त पुलिस फौज सेना मंगवा कर शोभायात्रा आगे ले जाइ गई। १२ अक्टूबर को संध्या समय लगभग ७ बजे विसर्जन शोभायात्रा खैरा मंदिर तालाब की ओर जा रही थी ।
इस समय २-३ मंजीलवाले घरों से हुए पथराव के कारण कुछ समय तक कोलाहल उत्पन्न हुआ ।. (क्या ये घर अधिकृत हैं ?, प्रशासन को इसका शोधन करना चाहिए । यदि ये अनधिकृत हैं, ताे उन पर कार्यवाही करनी चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) यहां प्रसिद्ध तकिया मस्जिद भी है । ( जहां मस्जिदें रहती हैं, वहीं पर हिंदुओं की धार्मिक शोभायात्राओं पर सर्वाधिक आक्रमण होते हैं, यह ध्यानमें लें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) पथराव के पश्चात हिंदुओं की ओर से घोषणाएं देते हुए यहीं पर धरना आंदोलन आरंभ किया गया । पुलिस द्वारा अधिक पुलिस मंगवाने तथा आरोपियों पर कार्यवाही का आश्वासन देने पर शोभायात्रा पुन:मार्गस्थ हुई।
संपादकीय भूमिका
|