Bangladesh Bomb Attack DurgaPuja : बांग्लादेश में दुर्गा पूजा मंडप पर पेट्रोल बम फेंका गया !
|
ढाका (बांग्लादेश) – ११ अक्टूबर की रात यहां तांतीबाजार में दुर्गा पूजा मंडप पर एक व्यक्ति ने पेट्रोल बम फेंका ; लेकिन ये बम फटा नहीं । इसी समय मंडपम के सुरक्षा गार्डों ने बम फेंकने वाले को पकड़ने की कोशिश की, तभी उसके कुछ साथी आगे आए और ५ लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया । ये सभी लोग घायल हो गये । ये घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है । पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक ३ लोगों को बंदी बनाया गया है । उनके नाम आकाश, हृदय और जीवन हैं।
JUST IN FROM #Bangladesh !
Today evening in Old #Dhaka, Tantibazaar Pooja Mandap was attacked with petrol bombs.
Many suffered casualties.
Four of them have been rushed to the Midford Hospital.
CCTV footage emerges!#BangladeshiHindus #HindusAreNotSafeInBangladesh pic.twitter.com/89YCxs7M9G
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) October 11, 2024
यहां के कोत्याली पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी इनेमुल हसन ने बताया कि रात करीब ८ बजे कुछ चोरों ने मंडप से एक महिला की सोने की जंजीर चुरा ली । वहां उपस्थित लोगों ने जब चोरों को रोका तो उन्होंने ५ लोगों पर चाकू से वार कर दिया । इन चोरों ने बोतल भी फेंक दी । ऐसा कहा जाता है कि इसे मिट्टी के तेल से भरकर बम के रूप में इस्तेमाल किया गया था; लेकिन बोतल नहीं फूटी । लोगों को डराने के लिए बोतल फेंकी गयी । चोर चाहते थे कि लोग घबरा जाएं और वे उनके डर का फायदा उठाकर भाग जाएं।
संपादकीय भूमिकाबांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को देखकर हिन्दू दुर्गा पूजा मंडप पर पेट्रोल बम फेंकने की कोशिश क्यों करेंगे ? चोर हिन्दू हो सकते हैं ; लेकिन कौन विश्वास करेगा कि वे पेट्रोल बम फेंकेंगे ? |