Stop Cricket With INDvsBAN : भारत और बांग्लादेश के मध्य १२ अक्टूबर को भाग्यनगर (तेलंगाना) में होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता को अनुमति न दी जाए !
हिन्दू जनजागृति समिति की जिलाधिकारी एवं पुलिस से मांग
भाग्यनगर (तेलंगाना) – हिंदू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं ने रंगारेड्डी के जिला दंडाधिकार और शमशाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय को एक निवेदन दिया। भारत और बांग्लादेश क्रिकेट संघ के बीच १२ अक्टूबर को टी २० क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस निवेदन के माध्यम से मांग की गई है कि इसकी अनुमति न दी जाए।
Cancel the #INDvsBAN cricket match scheduled on 12th of October in Hyderabad (Bhagyanagar), Telangana – Demand by @HinduJagrutiOrg to District Collector and Police
👉 It's unfortunate that awakened Hindus should make such demands in India.
Looking at what is happening in… pic.twitter.com/8p8cgSSQ8S
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) October 9, 2024
संपादकीय भूमिकादेशभक्तों को ऐसे निवेदन देने की आवश्यकता ही क्यों पडती है ? वास्तविक भारतीय क्रिकेट नियंत्रण मंडल और केंद्र सरकार से यह अपेक्षा नहीं थी कि वे बांग्लादेश के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता खेलने के लिए ऐसा कोई समझौता करेंगे ! |