कुख्यात जाकिर नाईक ने पाकिस्तान के विमान सेवा आस्थापना पर आलोचना करते हुए भारत की प्रशंसा की !
वस्तु शुल्क में छूट नहीं देने के लिए आलोचना की गई ।
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान की सैर कर रहे जाकिर नाईक ने ‘पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा’ पर (‘पि .आय. ए.’ ) आलोचना करके भारत की प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि जब मैं सरकारी अतिथि के रूप में पाकिस्तान आया था तब भी ‘ पी. आय. ए ‘ ने मेरे पैसे वसूल किए । भारत में कोई भी विमानन सेवा प्रतिष्ठान मेरा नाम सुनने के बाद मेरे सामान पर शुल्क छूट कर देती । मुझे सच बोलने के लिए खेद है ; लेकिन यह पाकिस्तान की स्थिति है ।
संपादकीय भूमिकाक्या जाकिर, जो अपने स्वार्थ के लिए पाकिस्तान की आलोचना करता है, भारत का विश्वासपात्र हो सकता है ? |