Sri Lankan President Dissanayake : श्रीलंका की भूमि का उपयोग भारत के विरुद्ध नहीं होने दिया जाएगा !

श्रीलंका के राष्‍ट्रपति दिसानायके का भारत को आश्‍वासन

भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर व श्रीलंका के न‌ए राष्‍ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके

कोलंबो (श्रीलंका) – भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर श्रीलंका के न‌ए राष्‍ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से मिले । उनके साथ हुई बैठक में श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘समृद्ध श्रीलंका का स्‍वप्‍न साकार करने के लिए और नागरिकों की आकांक्षाएं पूर्ण करने के लिए भारत का आर्थिक सहयोग महत्व का है । ‘भारत का हित ध्यान में रखकर, श्रीलंका के भूभाग का उपयोग भारत-विरोधी गतिविधियां करने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी ।’ बैठक में भारत के विदेश मंत्री ने श्रीलंका की अर्थव्‍यवस्‍था को फिर से खड़ा करने के लिए लगातार सहयोग करते रहने का आश्वासन दिया । उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि ‘भारत द्विपक्षीय कर्ज पुनर्रचना के विषय में श्रीलंका के साथ सामंजस्‍य समझौता करेगा और निजी बाण्डधारकों के ऋण पुनर्रचना समझौते का समर्थन करेगा ।

संपादकीय भूमिका

दिसानायके के विषय में कहा जाता है कि वे चीन समर्थक और भारत विरोधी हैं । इसलिए, उनके इस वक्त वक्तव्य पर कितना भरोसा करना चाहिए ? भारत के लिए श्रीलंका से सतर्क रहना ही उचित !