Varanasi SaiBaba Idol Controversy : ‘सनातन रक्षक दल’ ने वाराणसी के १० मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटाईं
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – सनातन रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने यहां १० मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटा दीं। कार्यकर्ताओं ने मूर्तियों पर कपडा लपेट कर ढका और फिर उन्हें मंदिरों से हटा दिया। इसमें प्रसिद्ध गणेश मंदिर और पुरूषोत्तम मंदिर भी सम्मिलित हैं। इससे काशी में विवाद खडा हो गया है। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि ‘सनातन रक्षक दल द्वारा जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है।’ इसके साथ ही कुछ अन्य नेताओं ने भी इसी आधार पर बीजेपी की आलोचना की है।
Varanasi Sai Baba Idol Controversy: ‘Sanatan Rakshak Dal’ removes Sai Baba idols from 10 temples in Varanasi
"According to Hindu religious scriptures, human idols should not be worshipped in temples!" – Sanatan Rakshak Dal#SaiBaba I वाराणसी I साईं बाबाpic.twitter.com/rMr6eEtXxu
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) October 2, 2024
हिन्दू शास्त्रों के अनुसार मंदिर में मानव मूर्तियों की पूजा नहीं करनी चाहिए ! – सनातन रक्षक दल
सनातन रक्षक दल का कहना है कि हिंदू मंदिरों में शास्त्रों के अनुसार ही पूजा-अर्चना की जानी चाहिए। शास्त्रों में कहा गया है कि मंदिर में किसी भी इंसान की मूर्ति की पूजा नहीं की जानी चाहिए। हम इन मूर्तियों को हटा रहे हैं; किन्तु हम साईं बाबा के विरुद्ध नहीं हैं। हम इन मूर्तियों को दूसरे स्थान पर ले जा रहे हैं। बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी कुछ दिन पूर्व कहा था ‘साईं बाबा की पूजा न करें।’ साईं बाबा को ‘संत’, ‘महात्मा’ के रूप में पूजने में कोई त्रुटि नहीं है; किन्तु हमारा मानना है कि उन्हें भगवान मानकर पूजा करना सर्वथा अयोग्य है। हमने मंदिर समिति की सहमति के उपरांत ही इन मूर्तियों को हटाया है।’