Maldives Tourists Dropped : मालदीव में इस साल भारतीय पर्यटकों की संख्या में ५० सहस्त्र से अधिक की गिरावट आई है
९ महीने में ८८ हजार भारतीय पर्यटकों ने मालदीव का दौरा किया
माले ( मालदीव ) – भारतीय पर्यटकों द्वारा मालदीव के अघोषित बहिष्कार के बाद मालदीव सरकार भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए संघर्ष कर रही है ; लेकिन ऐसा लगता है कि वह इसमें सफल नहीं हो पा रहे हैं । इसका परिणाम उसकी पहले से ही खराब अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है ।
इस साल मालदीव में भारतीय पर्यटकों की संख्या में ५० सहस्त्र से अधिक की गिरावट आई है । मालदीव के पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल २४ सितंबर तक भारत से १ लाख ४६ हजार ५७ पर्यटक मालदीव आए थे । वहीं , इस साल २४ सितंबर तक भारत से आने वाले पर्यटकों की संख्या सिर्फ ८८ हजार २०२ है । इस प्रकार भारतीय पर्यटकों की संख्या में ५७ हजार ८५५ की कमी आई है ।
संपादकीय भूमिकाजब भारतीयों ने भारत – विरोधी और चीन – प्रेमी मालदीव के विरुद्ध कठोर भूमिका अपनायी है , तो ८८ हजार भारतीय पर्यटक वहां कैसे जाते हैं ? ये पर्यटक कौन हैं ? इसकी जांच होनी चाहिए ! |