waqf Board : वक्फ बोर्ड के विधेयक को ‘गुलशन फाऊंडेशन’ का समर्थन, जबकि तृणमूल कांग्रेस का विरोध !
संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में बहस
मुंबई – ‘वक्फ बोर्ड’ के संदर्भ के विधेयक के विषय में संयुक्त संसदीय समिति की बैठक २६ सितंबर को सम्पन्न हुई । इस बैठक में ‘गुलशन फाऊंडेशन’ के प्रतिनिधि ने वक्फ विधेयक का समर्थन करनेवाला वक्तव्य किया है । उस समय तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने उसका विरोध किया है । तदनंतर शिवसेना के सांसद नरेश म्हस्के ने कल्याण बनर्जी का विरोध करते हुए उन्हें रोका । इस समय जोरदार विवाद (बहस) हुआ । तदनंतर उन दोनों को बैठक से बाहर निकालने का निर्णय विपक्ष दलों ने लिया; परंतु तदनंतर बैठक एकबार रोककर वह फिर से चालू की गई ।
मोदी सरकार ने वक्फ कानून में सुधार कर ४० नए नियमों का उसमें प्रावधान किया है । इसलिए कोई भी संपत्ति वक्फ बोर्ड की संपत्ति बनने में रोक लगनेवाली है । यदि यह विधेयक सम्मत होता है, तो वक्फ बोर्ड की संपत्ति का प्रबंधन एवं हस्तांतरण के नियमों में बडा परिवर्तन होनेवाला है । ‘वक्फ’, यह एक अरबी शब्द है तथा उसका अर्थ है ‘रोकना’ अथवा ‘समर्पण करना’ ।