पर्वरी (गोवा) : आजाद भवन में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
पणजी (गोवा) – ‘हेल्पफुल ऑर्गनाइजेशन फॉर लाईक माइंडेड इंडियन्स’(होली) और भारत-तिब्बत सहयोग मंच गोवा के संयुक्त प्रयास से पर्वरी के आजाद भवन में हिन्दी भाषा में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है । यह कार्यक्रम नवरात्रि में गुरुवार, ३ अक्टूबर से बुधवार, ९ अक्टूबर २०२४ तक होने वाला है । इस अवधि में प्रतिदिन सायंकाल ५ से रात्रि ८ बजे तक श्रीमद्भागवत ग्रंथ का निरूपण किया जाएगा ।
🕉️🧘Want to revel in the transcendental pastimes of Bhagavan Sri Krishna and purify yourself ?
सदा सेव्या सदा सेव्या श्रीमद भागवती कथा। यस्याः श्रवणमात्रेण हरिश्चित्तं समाश्रयेत् ॥
🚩Join in to experience the divine nectar of “Srimad Bhagavat Katha” by “Bhagavat Bhaskar… pic.twitter.com/3JKZc2Qzyq
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) September 26, 2024
३ अक्टूबर को श्री भागवत माहात्म्य, शुकदेव जन्म और परिक्षित जन्म; ४ अक्टूबर को कपिल-देवहूति संवाद और ध्रुव चरित्र; ५ अक्टूबर को अजामिल प्रसंग और प्रल्हाद चरित्र; ६ अक्टूबर को वामन अवतार, श्रीराम जन्म, श्रीकृष्ण जन्म; ७ अक्टूबर को बाललीला और गोवर्धन पूजा; ८ अक्टूबर को श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह तथा ९ अक्टूबर को सुदामा चरित्र एवं परिक्षित मोक्ष इन विषयों का निरूपण होगा । इसके पश्चात, १० अक्टूबर २०२४ को हवन तथा प्रसाद वितरण होगा । गोवा में हिन्दी भाषा में श्रीमद्भागवत कथा होने का यह पहला ही अवसर है । श्रद्धालु जन इस कार्यक्रम का लाभ अवश्य लें, यह विनती आयोजकों ने की है ।