Bhopal Hamidia Hospital : भोपाल (मध्य प्रदेश) में सरकारी चिकित्सालय के क्षेत्र में निर्माण की जा रही हैं कब्रें !
|
भोपाल (मध्य प्रदेश) – यहां हमीदिया सरकारी चिकित्सालय के क्षेत्र में स्थित मस्जिद को बडा स्वरूप दिया जा रहा है तथा यहां के कब्रों की संख्या बढाई जा रही है । लोगों के द्वारा इसका विरोध किया गया है, ऐसे समाचार ‘जी न्यूज’ ने दिए हैं ।
इन समाचारों में कहा गया है, ‘हमीदिया चिकित्सालय के आसपास का परिसर मुसलमान बहुसंख्यक है । इस कारण यहां कोई भी खुलेआम विरोध नहीं कर सकता । इसीका अनुचित लाभ उठाते हुए चिकित्सालय के परिसर में कब्रों की संख्या द्रुतगति से बढाई जा रही है । यहां लोहे का प्रवेशद्वार भी बिठाया जा रहा है । यहां शुक्रवार के नमाज पठन हेतु ५ सहस्र से अधिक लोग इकट्ठा होते हैं । इस कारण चिकित्सालय का प्रबंधन संभालना बडी चुनौती बन गया है ।
‘जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन’ ने इस प्रकरण में परिवाद किया है, तथापि कार्यवाही न होने से वे भी क्रुद्ध हो गए हैं तथा चिकित्सकों ने सुरक्षा का प्रश्न उपस्थित किया है । लैंड जिहाद के षड्यंत्र के संदर्भ में चिकित्सालय के संस्थापकों द्वारा भी परिवाद करने की बात उजागर हुई है ।
संपादकीय भूमिकामध्य प्रदेश में पिछले अनेक वर्षों से भाजपा की सरकार होते हुए भी सरकारी चिकित्सालय के क्षेत्र में ऐसी घटना कैसे हो सकती है , ऐसा प्रश्न उपस्थित हो रहा है ! |