Pawan Kalyan Criticises Prakash Raj : प्रत्येक हिन्दू को धर्म का दायित्व लेना चाहिए !

आंध्रप्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने अभिनेता प्रकाश राज को फटकारा ।

(बाएंसे) अभिनेता प्रकाश राज और आंध्रप्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण

अमरावती (आंध्रप्रदेश) – तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डुओं के प्रकरण में प्रकाश राज ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा था कि ‘पवन कल्याण, कृपया जांच कर अपराधियों को ढूंढे तथा कठोर कार्यवाही करें । आप यह भय क्यों फैला रहे हो तथा आप यह सूत्र राष्ट्रीय स्तर पर क्यों रख रहे हो ? देश में पहले ही पर्याप्त धार्मिक तनाव है’ । इस पर आंध्रप्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने चलचित्र अभिनेता प्रकाश राज को फटकार लगाते हुए कहा कि मैं सनातन धर्म के विषय में अत्यंत गंभीर हूं । अनेक आलोचकों ने स्वामी अयप्पा तथा देवी सरस्व‍ती को लक्ष्य किया है । सनातन धर्म का बहुत महत्त्व है । इस विषय में प्रत्येक हिन्दू को दायित्व लेना चाहिए । यदि अन्य धर्म में भी ऐसे ही प्रश्न उत्पन्न हुए, तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा ।

पवन कल्याण ने कहा कि मैं हिन्दू धर्म की पवित्रता तथा खाने की चीजों में मिलावट के सूत्र पर बोल रहा हूं । मुझे इस विषय पर क्यों नहीं बोलना चाहिए ? प्रकाश राज, मैं आप का सम्मान करता हूं एवं जब धर्मनिरपेक्षता का विचार किया जाता है, तब वह परस्पर होना चाहिए । समझमें नहीं आ रहा कि आप मुझ पर आलोचना क्यों कर रहे हैं । सनातन धर्म पर होनेवालेआघात के विरोध में क्या मुझे बोलना नहीं चाहिए ? प्रकाश को सबक लेना चाहिए । चलचित्र सृष्टि तथा अन्यों को यह सूत्र हल्के में नहीं लेना चाहिए ।

संपादकीय भूमिका 

कितने मंत्री हिन्दू धर्म के विषय में इस प्रकार की भूमिका रखते हैं तथा धर्म के लिए कृति करते हैं ?