देश में मंगल पांडे के कारण क्रांति हुई थी !  

  • शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की तिरुपति मंदिर के लड्डुओं पर प्रतिक्रिया

  • हिंदुओं के साथ बडा विश्वासघात होने का वक्तव्य

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

नई देहली – तिरुपति मंदिर के लड्डुओं के संदर्भ में घटना विवाद से बडी है । ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ समाचारसंस्था के प्रतिनिधियोंं से बोलते समय प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मंगल पांडे को गाय की चरबी लगाई हुई बंदूकों की कारतूस मुंह से खोलने को कहा गया था, इसी कारण देश में क्रांति हुई थी ।

शंकराचार्य ने आगे कहा कि आज करोडों भारतीयों के मुंह में गोमांस की चरबी डाली गई है । यह कोई छोटी घटना नहीं है । हिंदू समाज के साथ यह बडा विश्वासघात है । ४-५ दिन हो गए हैं । इस घटना के अन्वेषण में विलंब होगा; परंतु घटना का विस्मरण असंभव है । यह एक बडा एवं संगठित अपराध है । इसके लिए जो कोई भी उत्तरदायी होगा, उसे सामने लाकर कठोर दंड दिया जाना चाहिए । जबतक गोमाता हैं, तब तक हम अपवित्र नहीं हो सकते।