Mumbai Siddhivinayak Mandir : लड्डुओं के पैकेट की ‘ट्रे’ में पाए गए चूहों का एक वीडियो प्रसारित किया गया है !
|
मुंबई – लाखों भक्तों के तीर्थस्थल, मुंबई के श्री सिद्धिविनायक मंदिर के महाप्रसाद में लड्डुओं के पैकेट वाली ‘ट्रे’ में चूहा मिलने का एक वीडियो प्रसारित किया गया था; लेकिन इस वीडियो के पीछे की सच्चाई अभी तक साफ नहीं हो पाई है । इस वीडियो में दिख रहा है कि चूहों ने लड्डुओं के कई पैकेट कुतर दिए है ।
A video of a rat in the ‘tray’ of Laddu packets at Shri Siddhivinayak Mandir, Mumbai, goes viral.
▫️Secretary of the Temple’s Trust to thoroughly investigate the video.
▫️ This video is not from our temple. – Shri Siddhivinayak Temple Committee.#QualityConcerns #MumbaiNews… pic.twitter.com/BJKkBndRIF
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) September 24, 2024
मंदिर ट्रस्ट की सचिव वीणा पाटिल ने कहा, ”इस वीडियो की जांच करानी होगी ।” इसके लिए सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जायेगी ।
यह वीडियो हमारे मंदिर का नहीं है ! – श्री सिद्धिविनायक मंदिर समिति
श्री सिद्धिविनायक मंदिर समिति के अध्यक्ष सदा सरवणकर ने इन आरोपों से इनकार किया है । उन्होंने कहा, ”वह वीडियो हमारे मंदिर का नहीं है । ये किसी का षडयंत्र है । हमारे यहां बहुत सफ़ाई है ; लेकिन वीडियो में ये बहुत ही भद्दा है । यह एक फर्जी वीडियो है । “