Muhammad Younus Face Protest In America : न्यूयॉर्क (अमेरिका) में बांग्लादेश के प्रमुख मोहम्मद युनूस के विरुद्ध बांग्लादेशी नागरिकों का आंदोलन
न्यूयॉर्क (अमेरिका) – बांग्लादेश में हिन्दुओं के विरुद्ध हिंसाचार पूर्णतया थमा नहीं है । वहां अभी भी हिन्दुओं और बौद्धों के धार्मिकस्थलों को लक्ष्य बनाया जा रहा है । ऐसी परिस्थिति में अंतरिम (कार्यवाहक) सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस अमेरिका यात्रा पर हैं । यूनुस जब न्यूयॉर्क पहुंचे, तब वे जिस होटल में रुके थे, उसके बाहर बांग्लादेशी नागरिक इकट्ठा हो गए और उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जारी आक्रमणों के लिए यूनुस के विरुद्ध नारेबाजी की ।
🎯In New York, Bangladeshi nationals protest against Head of Bangladesh’s Interim government, Mohammad Yunus
“Power gained through dirty politics” – Protestors
👉 Why aren’t Indian-origin #Hindus protesting in #America?#HindusInBangladesh #NewYorkpic.twitter.com/wSsdAluLLi
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) September 24, 2024
घटिया राजनीति कर सत्ता प्राप्त की ! – एक आंदोलनकारी
यहां आंदोलन करने वाले शेख जमाल हुसेन ने कहा कि डॉ. मोहम्मद यूनुस ने संविधान विरुद्ध और अनुचित ढंग से सत्ता प्राप्त की है । उन्होंने घटिया राजनीति कर सत्ता पाई है । बांग्लादेश में बीते कुछ महीनों में अनेक लोग मारे गए हैं । निर्वाचित प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अभी भी त्यागपत्र नहीं दिया है । हम लोग संयुक्त राष्ट्रसंघ के देशों से विनती करते हैं कि मोहम्मद यूनुस को यहां बांग्लादेशी लोगों का प्रतिनिधित्व न करने दिया जाए ।’
दूसरे आंदोलनकारी डी.एम. रोनाल्ड ने कहा कि हमारा विश्वास धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र पर है । सत्ता में आने के पश्चात यूनुस हिन्दुओं, मुसलमानों और ईसाइयों को मरवाने लगे हैं । बांग्लादेश में हमलोग सुरक्षित नहीं हैं ।
संपादकीय भूमिकाअमेरिका के भारतवंशी हिन्दू ऐसा विरोध क्यों नहीं करते ? |