Odisha Army Officer’s Fiancee Molested : पुलिस ने सैनिक की होने वाली पत्नी का यौन-शोषण कर की मारपीट !
|
भुवनेश्वर (ओडिशा) – ओडिशा की पुलिस द्वारा एक सैनिक की होने वाली पत्नी का यौन-उत्पीडन करने की घटना उजागर हुई है । १४ सितंबर को भुवनेश्वर में एक पुलिस थाने में ही यह घटना हुई है । इस प्रकरण में ५ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। इनमें एक पुलिस निरीक्षक के साथ ही २ महिला पुलिस भी समाहित हैं ।
Odisha Army Officer’s Fiancee Molested: Police sexually harassed and assaulted the soldier’s fiancée!
5 police officers suspended
Incident took place inside the police station
The victim had gone to the police station to file a complaint against goons
If the police behave… pic.twitter.com/NhMC6FyNOM
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) September 21, 2024
इस घटना के उपरांत पीडिता ने प्रसारमाध्यमों के सामने आकर पुलिस के दुष्कृत्यों की जानकारी दी । उसने कहा,
१. देर रात्रि १ बजे मैं अपना उपाहारगृह बंद कर घर जा रही थी । मेरे साथ मेरे होनेवाले पति भी थे । उस समय कुछ गुंडों ने हमारा चार-पहिया वाहन रुकवाया और वे हमसे कुतर्क (बहस) करने लगे ।
२. मैं और मेरे होनेवाले पति किसी भी तरह इससे बचकर निकले एवं इस प्रकरण का न्याय मांगने पुलिस थाने में गए । तब पुलिस थाने में एक महिला सिपाही थी, जो गाऊन पहनकर बैठी थीं ।
३. जब मैंने उससे सहायता मांगी, तब वह मुझसे अशिष्ट तरीके से बोली । मैंने उसे कहा, ‘मैं एक अधिवक्ता हूं, तथा अपराध प्रविष्ट करना पुलिस का कर्तव्य है ।’ तब वह महिला पुलिस सिपाही मुझ पर ही गुस्सा हो गई । उसने मेरे होनेवाले पति को कारागृह में बंद कर दिया । मैंने उसको ‘वे सैनिकी अधिकारी’ हैं ऐसा बताया । उस समय और दो महिला पुलिस कर्मचारी आईं एवं उन्होंने मुझे मारपीट करना आरंभ किया । मेरे बाल खींचते हुए मुझे घसीटकर ले गए ।
४. उन दो महिला पुलिस ने मेरा जैकेट उतारकर मेरे हाथ बांध दिए । मेरी चुनरी (ओढणी) निकालकर मेरे पांव भी बांध दिए एवं मुझे एक कक्ष में बंद किया ।
५. तदनंतर कुछ समय पश्चात एक पुलिस निरीक्षक वहां आया । उसने मेरे अंतर्वस्त्र उतार दिए तथा मेरे गुप्तांग पर मारने लगा । मेरा यौन-शोषण किया गया ।
६. सवेरे ६ बजे पुनः पुलिस अधिकारी आया । उसके साथ एक महिला भी थी । उस पुलिस अधिकारी ने भी मेरे अंतर्वस्त्र खींचें एवं अपना गुप्तांग बताते हुए मेरे साथ अत्यंत घिनौने शब्द बोलने लगा ।’ यह सब बताते हुए पीडिता के आंसू उभर आए थे । इस प्रकरण में पीडिता ने पुलिस कर्मचारियों के विरुद्ध परिवाद प्रविष्ट किया है ।
संपादकीय भूमिकासैनिक की होने वाली पत्नी से इस प्रकार दुःव्यवहार करनेवाली पुलिस सर्वसामान्य महिलाओं से किस प्रकार का व्यवहार करती होगी, इसका विचार ही न करें, तो अच्छा ! ऐसे पुलिसकर्मियों को आजन्म कारागृह में बंद करना चाहिए ! |