Davanagere Stone Pelting : दावणगेरे (कर्नाटक) में श्री गणेश मूर्ति के विसर्जन जुलूस पर कट्टर मुसलमानों द्वारा पथराव
दावणगेरे (कर्नाटक) – १८ सितंबर को श्री गणेश मूर्ति के विसर्जन शोभायात्रा पर मुस्लिम बहुल क्षेत्र में मुसलमानों द्वारा पथराव किया गया; लेकिन अवसर पर उपस्थित पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया । वेंकटभावी श्री गणेश मूर्ति का विसर्जन शोभायात्रा चामराजपेट सर्कल के पास से जा रहा था। इस पर पथराव हो गया । पथराव की घटना के पश्चात पुलिस ने पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी है । पुलिस पथराव करने वालों की जांच कर रही है ।
संपादकीय भूमिकाकट्टर मुसलमानों द्वारा हिन्दू धार्मिक शोभायात्रा पर आक्रमण तथा पुलिस की निष्क्रियता को देखते हुए, अब हिन्दुओं को इन शोभायात्रा की सुरक्षा का दायित्व खुद लेने का प्रयास करना चाहिए ! |