US Court Summons India : अमेरिकी कोर्ट ने भारत सरकार को जारी किया समन

(समन का अर्थ है किसी व्यक्ति को किसी विशेष मामले में पूछताछ में शामिल होने के लिए जारी किया गया नोटिस)

खलिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंतसिंह पन्नू और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल

वाशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिकी अदालत ने खलिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंतसिंह पन्नू को मारने की साजिश के मामले में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल , पूर्व ‘ रॉ ‘ प्रमुख सामंत गोयल और रॉ ऑपरेटिव विक्रम यादव को समन दिया है । समन का जवाब २१ दिन के अंदर देने को कहा गया है । पिछले साल अमेरिका ने भारत पर न्यूयॉर्क में पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था । अमेरिका ने इस साजिश को नाकाम करने का दावा किया है ।

समन पूरी तरह गलत ! – भारत

विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री

विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस समन के बारे में बात करते हुए कहा कि यह समन पूरी तरह से गलत है । जब साजिश हमारे सामने आई तो हमने कार्यवाही की । इस मामले में एक उच्च स्तरीय कमेटी भी गठित की गई है ।

भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को ३० जून , २०२३ को यूरोप में चेक गणराज्य की पुलिस ने पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था । १४ जून ,२०२४ को निखिल को अमेरिका में प्रत्यर्पित किया गया ।

संपादकीय भूमिका 

अब भारत से भी उम्मीद है कि वह खालिस्तानी आतंकवाद को पनाह देने के मामले में अमेरिका को समन जारी कर उचित जवाब देगा !