Wafq Board : कांग्रेस ने दी वक्फ बोर्ड को संपत्ति लूटने की स्वतंत्रता ! – मुफ्ती शामून कासली, अध्यक्ष, उत्तराखंड मदरसा बोर्ड
नई देहली – देश में वक्फ संपत्ति विधेयक पर जारी बहस के बीच उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शामून कासली ने कहा है कि वक्फ बोर्ड और कांग्रेस ने वक्फ संपत्तियों को लूटा और नष्ट किया है । उन्होंने कहा, “मुस्लिम समुदाय में अनेक लोगों का स्पष्ट मत है कि वक्फ संपत्तियों के उचित रखरखाव के लिए वक्फ संपत्ति विधेयक अत्यावश्यक है।” एक समाचार वाहिनी से बात करते हुए शामून कासली ने कहा कि कांग्रेस ने अपने ६० वर्षों के कार्यकाल में वक्फ संपत्ति को नष्ट कर दिया और वक्फ बोर्ड को संपत्तियां लूटने की स्वतंत्रता दे दी। कांग्रेस द्वारा बनाए गए बोर्डों और उनके अध्यक्षों की जांच हुई तो वे कारावास में जाएंगे।
इस विषय पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरण रिजिजू ने मुफ्ती कासली की राय का समर्थन किया है।