Tirupati Laddoo : तिरुपति बालाजी के प्रसाद के लड्डुओं में प्राणियों की चरबी का उपयोग किया !
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्राबाबू नायडू द्वारा भूतपूर्व मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी पर गंभीर आरोप
अमरावती (आंध्र प्रदेश) – आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्राबाबू नायडू ने भूतपूर्व मुख्यमंत्री वाइ.एस. जगनमोहन रेड्डी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘तिरुपति बालाजी के प्रसाद के लड्डुओं में प्राणियों की चरबी का उपयोग किया गया था । तिरुमला तिरुपति देवस्थान विश्व-प्रसिद्ध है तथा यहां दिए जा रहे प्रसाद के लड्डु अत्यंत पवित्र माने जाते हैं ।’
#TirupatiLaddu : Use of animal fat and fish oil in the Prasad of Tirupati Balaji’s Laddus!
– Serious allegation by Andhra Pradesh CM Chandrababu NaiduNaidu has made a serious allegation against former CM Jaganmohan Reddy.
In this matter, Hindus believe that instead of just… pic.twitter.com/nohfC88vrT
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) September 19, 2024
दल की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंद्राबाबू नायडू ने कहा, ‘पिछले ५ वर्षों में जब वाइ.एस.आर. कांग्रेस पार्टी सत्तारूढ थी, तब उन्होंने पवित्र माने जानेवाले तिरुमला तिरुपति देवस्थान की पवित्रता नष्ट कर दी । ‘अन्नदानम’ अर्थात जो अन्नदान मंदिर द्वारा किया जाता है, उसकी गुणवत्ता में भी कांग्रेस के समय में गिरावट हुई थी । यहां के लड्डु पवित्र प्रसाद के रूप में माने जाते हैं । इन लड्डुओं में शुद्ध घी की अपेक्षा प्राणियों की चरबी का प्रयोग किया गया । हमारी सरकार आई, तब से हमने शुद्ध घी के लड्डु बनाना आरंभ किया है । साथ ही मंदिर के अन्नदान के रूप में दिए जानेवाले भोजन की गुणवत्ता में भी हमने सुधार किया है ।’
TIRUPATI LADDU : A MATTER OF FAITH
Reports of beef fat & fish oil instead of Ghee in #TirupatiLaddu Prasad a direct assault on our rich cultural and religious heritage – @TigerRajaSingh BJP MLA, Telangana
Demand Hon. @ncbn for full investigation and arrest those responsible for… pic.twitter.com/pQVMYPWrdH
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) September 19, 2024
तिरुमला प्रसाद के संदर्भ में मुख्यमंत्री नायडू द्वारा की गई आलोचना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण ! – वाइ.एस.आर. कांग्रेस
वाइ.एस.आर. कांग्रेस के ज्येष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद वाइ.वी. सुब्बा रेड्डी ने चंद्राबाबू नायडू द्वारा लगाए गए आरोपों को प्रत्युत्तर देते हुए कहा, ‘चंद्राबाबू नायडू ने तिरुमला की पवित्रता को साथ ही करोडो हिन्दुओं की आस्था को गंभीर हानि पहुंचाई है । तिरुमला प्रसाद के संदर्भ में उनके द्वारा की गईं आलोचनाएं अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं । इस प्रकार के अपशब्दों का उपयोग कोई न करें । चंद्राबाबू राजनीतिक लाभ के लिए कुछ भी बुरा कहने में आगे-पीछे नहीं देखते, यह बात पुनः एक बार प्रमाणित हुई है । भक्तों का विश्वास दृढ होने हेतु मैं एवं मेरा परिवार तिरुमला प्रसाद प्रकरण में साक्षी के रूप में भगवान के सामने शपथ लेने को तैयार हैं । क्या चंद्राबाबू भी अपने परिजनों के साथ शपथ लेंगे ?’ (वाइ.एस.आर. कांग्रेस को इसकी अपेक्षा प्रसाद में प्राणियों की चरबी का प्रयोग किया था अथवा नहीं, इसका उत्तर देना चाहिए ! – संपादक)
Tens of thousands of Hindu devotees have been duped into consuming beef fat by a State managed temple. No outrage, no arrest. Had Haleem served during a State sponsored Iftar party been cooked in lard, this country would have witnessed a civil war.
My views with @gauravcsawant: pic.twitter.com/zei0O3zg6m
— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) September 19, 2024
Not only Balaji, but our Ram Lalla in Ayodhya was offered this beef Ladoos.
During Ayodhya Ram Temple inauguration, 1 lakh ladoos were sent by TIRUMALA TIRUPATI DEVASTHANAM for offering it to Ram Lalla & every guest & Sadhus who were present there were given these… pic.twitter.com/Vhr5YoAkhO
— Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas) September 19, 2024
संपादकीय भूमिकाइस प्रकरण में मुख्यमंत्री नायडू को केवल आरोप लगाने की अपेक्षा पुलिस में अपराध प्रविष्ट कर संबंधितों को बंदी बनाकर उन्हें कठोर दंड देने हेतु आदेश देने चाहिए, हिन्दुओं को ऐसा ही लगता है ! |