UP Flood : उत्तर प्रदेश में वर्षा के कारण २१ जिलों के २३५ गांव पानी के नीचे : ४ लाख लोग प्रभावित !

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश में वर्षा के कारण २१ जिलों के २३५ गांव यमुना नदी के पानी में डूब गए हैं । इन जिलों के ४ लाख लोग बाढ के कारण प्रभावित हुए हैं । वाराणसी की गंगानदी संकटकारी चिन्ह से केवल ४४ से.मी. दूर है । ८५ घाट एवं २ सहस्र छोटे-बडे मंदिर पानी के नीचे गए हैं ।

बंगाल के ९ जिलों में बाढ !

बंगाल के बीरभूम, बांकुरा, हावडा, हुगली, उत्तर-दक्षिण २४ परगणा, पूर्व-पश्‍चिम मेदिनीपुर, पश्‍चिम वर्धमान जिलों में भी बाढ आई है । इस बाढ के कारण २४ घंटे में दो लोगों की मृत्यु हो गई है ।

मध्‍य प्रदेश के २४ जिलों में मुसलाधार वर्षा !

मध्‍य प्रदेश के २४ से अधिक जिलों में मुसलाधार वर्षा पंजीकृत हुई है । राज्‍य में वर्षा के मौसम में अब तक ४१ इंच वर्षा हुई है, जो सर्वसामान्‍य वर्षा की अपेक्षा १० प्रतिशत अधिक है ।

राजस्‍थान में मुसलाधार वर्षा की चेतावनी !

राजस्‍थान के २२ जिलों में मुसलाधार वर्षा होने की चेतावनी दी गई है । इसके साथ मध्‍य प्रदेश, हरियाणा तथा १३ राज्‍यों में मुसलाधार वर्षा की संभावना है, ऐसा मौसम विभाग ने बताया है ।