World Bank Bangladesh : अमेरिका के पश्चात विश्व बैंक भी बांग्लादेश को बड़ी आर्थिक सहायता देगा !
ढाका (बांग्लादेश) – गृह युद्ध के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे बांग्लादेश को अमेरिका एवं विश्व बैंक ने बड़े स्तर पर आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। विश्व बैंक ने घोषणा की है कि वह चालू वित्त वर्ष में बांग्लादेश को २ अरब अमेरिकी डॉलर (३३ सहस्त्र ३२३ करोड रुपये) की राशि देगा । यह राशि बांग्लादेश को बुनियादी ढांचे, विकास, स्वास्थ्य सेवाओं आदि के लिए दी जाएगी। विश्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक अब्दुल्लाये सेक ने हाल ही में ढाका में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से भेंट कर उन्हें वित्तीय सहायता का आश्वासन दिया।
इससे पहले अमेरिका ने बांग्लादेश को २०० दश लक्ष डॉलर (१ लाख ६६ सहस्त्र करोड रुपए) की सहायता दी थी। बांग्लादेश के वित्त मंत्रालय के अनुसार, इस धन का उपयोग युवा कल्याण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार एवं व्यावसायिक अवसर प्रदान करने के लिए किया जाएगा।
संपादकीय भूमिकाइस पैसे का उपयोग बांग्लादेश के विकास के लिए नहीं अपितु हिन्दुओं के विरुद्ध जिहाद के लिए किया जाएगा। अत: यह सहायता बांग्लादेश में पीड़ित अल्पसंख्यक हिन्दुओं के घावों पर नमक छिडकने जैसा है ! |