Hezbollah Threatens Israel : पेजर हमले का प्रतिशोध लेने की हिजबुल्लाह नामक आतंकवादी संगठन की धमकी !
|
बेयरुत (लेबनान) – इजरायल के पड़ोसी देश लेबनान में १७ सितंबर को हिजबुल्लाह के आतंकियों के पेजरों में हुई श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में अब तक ११ लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि ४ हजार से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इनमें से ४०० लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायलों में ईरान के लेबनान स्थित राजदूत भी सम्मिलित हैं । अधिकांश पेजर लोगों के हाथ में या जेब में होने के समय फटे । इन धमाकों में हिजबुल्लाह के ५०० से अधिक आतंकियों की आंखें चली गई हैं। इन धमाकों के पीछे इज़रायल का हाथ होने का दावा किया जा रहा है । हिजबुल्लाह संगठन संवाद के लिए सबसे सुरक्षित साधन के रूप में पेजर का उपयोग करता था । हिजबुल्लाह ने इस हमले के मामले में इजरायल पर आरोप लगाया है । इस पर इजरायल की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है । हिजबुल्लाह ने धमकी दी है कि “इस हमले का प्रतिशोध इज़रायल से लिया जाएगा ।”
Hezbollah Threatens Israel#HEZBOLLAH , a terrorist organization, threatens revenge for the Pager attack
In Lebanon, the Pager explosions have claimed the lives of 11 people so far, with more than 4,000 injured.
Israel is being accused of orchestrating the explosions.
There… pic.twitter.com/m9GTkhFXGU
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) September 18, 2024
पेजरों में एक साथ इतने बड़े स्तर पर विस्फोट कैसे हुए ? यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है; हालांकि, मीडिया रिपोर्टों में इन उपकरणों के साथ छेड़छाड़ किए जाने का दावा किया जा रहा है । ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने समाचार दिया है कि धमाके वाले पेजर हाल ही में ताइवान की एक कंपनी से आयात किए गए थे; लेकिन इन पेजरों को हिजबुल्लाह तक पहुंचाने से पहले वे इज़रायली खुफिया एजेंसी मोसाद के पास पहुंच गए । वहां इन पेजरों में छोटे विस्फोटक लगाए गए और उन्हें बम में बदल दिया गया। बाहर से कमांड (आदेश के संदेश) भेजकर उनका विस्फोट कराया गया ।
हमले के बारे में कोई जानकारी नहीं थी ! – अमेरिका
पेजरों द्वारा किए गए धमाकों के बारे में कोई पूर्व जानकारी नहीं थी, ऐसा अमेरिका ने कहा है । अमेरिकी सरकार की प्रवक्ता कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जारी संघर्ष का समाधान निकालने की आवश्यकता है।
पेजर क्या है ?
पेजर एक वायरलेस उपकरण है, जिसका उपयोग संदेश भेजने एवं प्राप्त करने के लिए किया जाता है । यह आमतौर पर एक छोटी स्क्रीन और सीमित कीपैड के साथ आता है । इसके माध्यमसे संदेश या अलर्ट जल्दी से प्राप्त किए जा सकते हैं। मोबाइल फोन के पहले पेजर का उपयोग प्रचलित था। बाद में इसका उपयोग धीरे-धीरे कम होता गया । लेबनान में आज भी इसका उपयोग किया जाता है ।