Azan Inside Durga Temple : लालमोनिरहाट (बांग्लादेश) में एक मुसलमान ने दुर्गा मंदिर में घुस कर दी अजान !
हिन्दुओं ने उस मुसलमान को किया पुलिस के हवाले !
(अजान अर्थात, मुसलमानों को नमाज पढने के लिए मस्जिद में आने का ऊंची आवाज में दिया गया आमंत्रण)
ढाका (बांग्लादेश) – लालमोनिरहाट के गांव काजितारी में ३० वर्षीय धर्मांध मुसलमान ताला नूर मोहम्मद रिपून ने यहां के दुर्गा मंदिर में घुसकर अजान दी । हिन्दुओं को यह समाचार मिलते ही उन्होंने नूर के इस कृत्य की निंदा की और उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया । इस घटना से हिन्दू भयभीत हैं । प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा का आश्वाशन दिया है ।
14-09-2024:
A terrorist named Nur Mohammad Ripon forcefully entered into a Durga Temple by breaking the lock and then he had conducted islamic prayer Azan inside the Temple at Lalmonirhat district, Bangladesh.#SaveBangladesh@hrw @amnesty @volker_turk @PMOIndia @DrSJaishankar pic.twitter.com/9aRQW8SwS2— Save Bangladesh🇧🇩 (@Dream71_BD) September 15, 2024
संपादकीय भूमिकाऐसी घटना किसी मस्जिद के विषय में घटी होती और वहां एक हिन्दू ने घुसकर हनुमान चालीसा पढ़ी होती, तो उसका ‘सर तन से जुदा’ (शिरच्छेद) हो गया होता ! |