Amit Shah : देशविरोधी शक्तियों के पीछे खड़ा रहना, राहुल गांधी की आदत ! – अमित शाह
भारतविरोधी पत्रकारों से मिलने के बाद राहुल गांधी की भारतविरोधी अमेरिकी सांसद से भेंट
नई देहली – देशविरोधी वक्तव्य देनेवाले लोगों से मिलना और देश तोड़ने का प्रयत्न करने वाली शक्तियों के पीछे खड़े रहना, राहुल गांधी तथा कांग्रेस पार्टी की आदत है; ऐसी टिप्पणी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी के लिए की है । अमेरिका की यात्रा पर रहते हुए राहुल गांधी ने खुलकर भारतविरोधी बयान दिया है । इस बयान की आलोचना करते हुए शाह ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में देशविरोधी और आरक्षणविरोधी बयानों का समर्थन करना हो अथवा विदेशी मंचों पर भारत के विरुद्ध बोलना हो, राहुल गांधी ने सदा ही देश की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लगाया है । इसी प्रकार, उन्होंने भारतीयों की धार्मिक भावनाएं आहत की हैं । राहुल गांधी ने कांग्रेस का आरक्षणविरोधी चेहरा एक बार पुनः उजागर कर दिया है ।’’ भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी पहले ‘बचकाने’ कार्य करते थे; पर अब वे ‘खतरनाक’ कार्य कर रहे हैं ।
संपादकीय भूमिकागृहमंत्री ऐसे व्यक्ति को कारागार क्यों नहीं भेजते ? |