पाटलिपुत्र में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या !
पाटलिपुत्र (बिहार) – यहां ९ सितंबर को सवेरे ३ ( या देर रात) बजे स्थानीय भाजपा नेता श्यामसुंदर उपाख्य मुन्ना शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगल झील के पास बीच सड़क पर ३ लोगों ने शर्मा पर गोलियां चलाईं और उनका सेलफोन लेकर घटना स्थल से भाग गए। गोलीबारी की घटना सीसीटीवी फुटेज में सुरक्षित हो गई है ।
५५ वर्षीय शर्मा भाजपा के पटना सिटी चौक वार्ड अध्यक्ष थे। शर्मा रिक्शा ढूंढ रहे थे। उन पर आक्रमण तब हुआ जब वे सड़क किनारे बैठे थे। सुबह जब कुछ लोगों ने उसका शव सड़क पर पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी गयी । बेटा राहुल घायल पिता को उपचार के लिए चिकित्सालय ले गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामला प्रविष्ट कर आगे की जांच कर रही है ।
संपादकीय भूमिकाजब राज्य में भाजपा सत्ता में हो तो ऐसी घटना होने की आशा नहीं है ! |