Manipur Violence : मणिपुर में पुनः हिंसा : ६ लोगों की मृत्यु
इंफाल – पिछले सवा वर्ष से अधिक समय से जल रहे मणिपुर की हिंसा आज भी जारी है । असम सीमा से सटे हुए जिरिबाम जिले की हिंसा में ७ सितंबर को ६ लोगों की मृत्यु हो गई । कहा जाता है कि मणिपुर के इंफाल घाटी के बिष्णुपुर में ६ सितंबर को हुए रॉकेट एवं ड्रोन आक्रमणों को प्रत्युत्तर देने के रूप में जिरिबाम में आक्रमण किया गया । मणिपुर राज्य में पिछले ७ दिनों में हिंसा बढ गई है । इसमें ८ लोगों की मृत्यु हुई है, तो १५ से अधिक लोग घायल हो गए हैं ।
बिष्णुपुर के आक्रमण में एक पुजारी की मृत्यु हो गई थी । तदनंतर जिरिबाम के एक गांव पर आक्रमण किया गया । तदनंतर वहां के दो दल आमने-सामने आ गए । इस घटना के उपरांत मुख्यमंत्री बीरेनसिंह ने मंत्रीमंडल की आपातकालीन बैठक बुलाकर राज्यपाल को राज्य की स्थिति के विषय में सविस्तार जानकारी दी ।
संपादकीय भूमिकामणिपुर में जब तक ईसाई कुकी आतंकियों को पाठ नहीं पढाया जाता, तब तक वहां शांति स्थापित नहीं होगी ! |