Actress Sara Ali Khan : अभिनेत्री सारा अली खान ने श्री गणेशमूर्ति स्थापना करने पर मुस्लिमों द्वारा विरोध
मुंबई – अभिनेता सैफ अली खान की बेटी अभिनेत्री सारा अली खान प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेशचतुर्थी मनाने जा रही है । उन्होंने घर पर श्री गणेशजी की मूर्ति की स्थापना की है । उन्होंने इस विषय के छायाचित्र सामाजिक माध्यमों द्वारा प्रसारित किए हैं । तदनंतर मुस्लिमों द्वारा उनका विरोध किया जा रहा है, जबकि हिन्दुओं द्वारा उनकी प्रशंसा की जा रही है ।
सामाजिक माध्यमों से उन्हें ‘काफीर’ (इस्लाम को न माननेवाला, मूर्तिपूजक) कहा जा रहा है । ‘हम उसे मुसलमान नहीं मानते । उसका केवल नाम मुसलमान है’, ‘हमें लज्जा आ रही है, तुम मुसलमान हो’, इस प्रकार की प्रतिक्रियाएं व्यक्त हो रही हैं ।
संपादकीय भूमिकाहिन्दू अभिनेता, अभिनेत्री, साथ ही विख्यात लोग अजमेर की दरगाह पर चादर चढाने जाते हैं, अथवा इफ्तार के समय राजनीतिज्ञ गोल टोपी पहनते हैं, वह उचित तथा यदि एकाद मुसलमान अभिनेत्री घर पर श्री गणेशमूर्ति की स्थापना करें, तो वह अनुचित, यही धर्मांध मुस्लिमों का ‘सर्वधर्मसमभाव’ है, यह ध्यान में रखें ! |