Hubballi Railway Employee Abused Woman : हुबली (कर्नाटक) : रेल कर्मचारी नदीम को युवती का यौन उत्पीडन करने के आरोप में बंदी बनाया गया !
यौन संबंध बनाने पर दिया था नौकरी लगाने का आश्वासन !
हुबली (कर्नाटक) – युवती को नौकरी का लालच देकर उसे यौन संबंध बनाने के लिए बुलाने वाले रेल विभाग के लिपिक नदीम को पुलिस ने बंदी बना लिया है । यह घटना हुबली की है ।
📌Hubli, Karnataka : Railway employee Nadeem arrested for sexually harassing a young woman!
🚫 He had promised her a job if she engaged in sexual relations!
👉 Though they are a minority population in the country, they are a majority in #Crime and lust!#WomenSafety… pic.twitter.com/TCZE9k1jZu
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) September 6, 2024
नदीम ने एक युवती को नौकरी लगाने का लालच दिखाते हुए कहा था, ‘नौकरी चाहिए तो पलंग पर लेटना पड़ेगा ।’ इसके लिए उसने युवती को वरिष्ठ अधिकारियों के विश्राम कक्ष में बुलाया था । उस युवती ने स्थानीय लोगों को इस विषय में पहले से सूचित कर रखा था । विश्राम कक्ष में निर्धारित समय पर पहुंचे नदीम को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पहले अच्छी धुनाई की, पश्चात पुलिस को सौंप दिया ।
संपादकीय भूमिकादेश में अल्पसंख्य कहे जाने वाले अपराध और यौन उत्पीडन करने में बहुसंख्य ! |