North Korea : उत्तर कोरिया में बाढ से निपटने में विफलता के लिए ३० अधिकारियों को फांसी सुनाई गई !
बाढ से १ हजार लोगों की मृत्यु !
प्योंगयांग (उत्तर कोरिया) – तानाशाह किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया में बाढ से निपटने में विफल रहने पर ३० उत्तर कोरियाई अधिकारियों को फांसी की सजा सुनाई है। ‘ये अधिकारी कौन हैं?’, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। जिन अधिकारियों को फांसी का दंड दिया गया है वे भ्रष्टाचार एवं कर्तव्य की अनदेखी के दोषी पाए गए। उन्हें आपदा से होने वाली क्षति तथा मृत्यु के लिए उत्तरदायी ठहराया गया है। जुलाई में उत्तर कोरिया में भारी वर्षा के कारण भूस्खलन एवं बाढ आई। इस समय लगभग १ सहस्त्र लोगों की मृत्य हो गई, यद्यपि ४ सहस्त्र घर नष्ट हो गए।
कोरोना महामारी से पहले उत्तर कोरिया में एक वर्ष में १० लोगों को फांसी दी जाती थी । अब हर साल लगभग १०० लोगों को फांसी दी जाती है। जुलाई में सरकार ने ३० अवयस्क छात्रों को सभी के समक्ष गोली मार दी थी । इन छात्रों पर शत्रु देश दक्षिण कोरिया में बने धारावाहिक देखने का आरोप था ।
संपादकीय भूमिकायदि भारत में इस प्रकार का दण्ड आरंभ हो जाए तो आतंकवाद, जिहाद, भ्रष्टाचार, बलात्कार, हत्या, नक्सलवाद, डकैती, लव जिहाद, भूमि जिहाद, देशद्रोह आदि के लिए प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को फांसी देनी पड़ेगी। |