WB Minor Girl Molested : अवयस्क लडकी से यौन शोषण करने वाले युवक के घर में गुस्साई भीड ने तोडफोड की !
|
उत्तर २४ परगना (बंगाल) – कोलकाता के राधा गोबिंद कर (आर.जी.कर) मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय में एक महिला डॉक्टर के बलात्कार एवं हत्या के पश्चात चिकित्सालय में भर्ती अब्बासुद्दीन नाम के एक रोगी ने बीरभूम में एक नर्स के साथ छेडछाड की । इसके बाद हावड़ा के एक चिकित्सालय में १४ वर्ष की लडकी के साथ यौन शोषण की घटना सामने आई। अब उत्तर २४ परगना में ७ साल की अवयस्क लडकी के साथ यौन उत्पीडन की घटना सामने आई है । घटना रोहांडा पंचायत के राजभारी क्षेत्र में घटी । इस घटना के बाद आक्रोसित लोगों ने आरोपी के घर पर आक्रमण कर दिया तथा उसके संबंधियों की दुकानों में भी तोडफोड की । पुलिस ने आरोपी को बंदी बनाया है ।
पीडिता के पिता ने कहा कि जब उनकी बेटी दुकान से लौट रही थी तो आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया । आरोपी उसी गांव का रहने वाला है । पीडित परिवार की मांग है कि उसे कडी से कठोर दंड दिया जाए ।
‘समझौते’ से प्रकरण निपटाने के प्रयास में तृणमूल कांग्रेस नेता !
शोचनीय बात यह है कि स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता ने प्रकरण को समझौते से हल करने का आह्वान किया। स्थानीय लोगों ने इस नेता के घर को भी लक्ष्य बनाया । पुलिस ने भीड को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस छोड़ी। इसके बाद यहां त्वरित कार्यवाही करने वाले शीघ्र कृतीदल की तैनाती कर दी गई है।
संपादकीय भूमिका‘लोगों को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए’ ऐसी शिक्षा दी जाएगी; लेकिन लोग ऐसे कृत्य क्यों करना चाहते हैं?, इस पर भी विचार करना आवश्यक है ! |