बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) में मुसलमान युवक ने कुरान जलाई !

३ बहनों पर हुए अत्याचारों से था त्रस्त

मुसलमान युवक ने कुरान जलाई

बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) – जिले में एक मुसलमान युवक का वीडियो प्रसारित हुआ है जिसमें वह कुरान जलाते हुए दिख रहा है । वीडियो बनाते समय उस युवक ने इस्लाम के विषय में अपशब्दों का भी प्रयोग किया है । युवक ने वीडियो में बताया कि, उसकी तीनों बहनों को तिहरा तलाक और उसके उपरांत निकाह हलाला जैसे गंदे कृत्य का सामना करना पडा । (देश में तिहरे तलाक पर प्रतिबंध होते हुए भी मुसलमान महिलाओं पर अत्याचार करने की यह क्रूर प्रथा मुसलमान समाज में चल ही रही है, यही इससे दिखाई देता है !- संपादक) इसके उपरांत उसकी एक बहन ने एक बच्चे को जन्म दिया । यह बच्चा किसका है उसे यह नही पता; इसका कारण ससुर और जेठ ने बहन के साथ हलाला किया था । पहले पति द्वारा तलाक देने पर पुनः उसी से विवाह करना है, तो महिला को अन्य किसी से विवाह कर उससे शारीरिक संबंध रखने के उपरांत उसके द्वारा तलाक देने पर पुन: उस महिला द्वारा पहले पति से विवाह करने की प्रथा को निकाह हलाला कहा जाता है ।

इमरान नामक युवक ने वीडियो में कहा है कि, उसे इस्लाम छोडकर हिन्दू धर्म में प्रवेश करना है । यह वीडियो देखकर मुसलमान समाज के लोग क्रोधित हुए । उन्होंने तत्काल पुलिस थाने जाकर आरोपी को बंदी बनाने की मांग की । पुलिस को शिकायत मिलते ही अपराध प्रविष्ट कर इमरान को बंदी बनाया गया। बुलंदशहर में शिकारपुर के नगरसेवक शाहिद ने इमरान के विरोध में कोतवाली शिकारपुर में शिकायत प्रविष्ट की है । इस प्रकरण में पुलिस आगे की जांच कर रही है ।