Netflix Kandahar Hijack Webseries : भविष्य में हम कलाकृतियों में राष्ट्र की भावनाओं का आदर रखेंगे !
विवादित वेबसीरीज के प्रकरण में नेटफ्लिक्स का सरकार को आश्वासन !
नई देहली – ‘नेटफ्लिक्स’ की वेब सीरीज ‘आईसी ८१४ : द कंधार हाईजैक’ में जिहादी आतंकवादियों के सही नाम छुपाकर उन्हें हिन्दू नाम देने पर केंद्र सरकार ने ‘नेटफ्लिक्स’ को समन्स भेज कर बुलाया था । इस कंपनी के साथ हुई बैठक में नेटफ्लिक्स की भारत की प्रमुख मोनिका शेरगिल ने ‘भविष्य में प्रस्तुत होने वाली कलाकृतियों के विषय में हम सावधानी रखेंगे, साथ ही राष्ट्र की भावनाओं का आदर रखेंगे’, ऐसा आश्वासन दिया ।
Netflix to add disclaimers to web series ‘IC 814 – The Kandahar Hijack’: to include ‘real and code names’ of the hijackers
“Content according to Nation’s sentiments in future”
Decision taken after backlash and meet with the Centre#BoycottNetflix pic.twitter.com/jEm338OL1f https://t.co/7zXl605HDc
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) September 3, 2024
इस वेबसीरीज में वर्ष १९९९ में भारत के हवाईजहाज अपहरण की कथा दिखाई गई है । इस कथा में अपहरण में सहभागी आतंकवादियों के नाम ‘चीफ’, ‘डॉक्टर’, ‘बर्गर’, ‘भोला’ और ‘शंकर’ रखे गए हैं । इसका सामाजिक माध्यमों पर बडी मात्रा में टिप्पणियां होने के उपरांत केंद्र सरकार ने हस्तक्षेप करते हुए नेटफ्लिक्स को समन्स भेजे थे ।