Fire on Police : गोमांस ले जानेवालों को रोकने पर उनके द्वारा पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी
अंबेडकरनगर (उत्तर प्रदेश) – यहां पुलिस द्वारा गोमांस के प्रकरण में २ दोपहिए वाहनों से जानेवाले ४ लोगों को रोकने पर उन्होंने पुलिस पर ही गोलीबारी की । पुलिस ने इनमें से दिलशाद बेग एवं अरबाज इन दो लोगों को बंदी बनाया है तथा उनसे ३२ किलो गोमांस जब्त किया है । साथ ही एक बंदूक, कारतूस, नुकीले शस्त्र, १ दोपहिया वाहन एवं चलदूरभाष संच भी जब्त किए गए हैं । सलमान एवं गुडनू पलायन कर गए हैं तथा पुलिस उन्हें ढूंढ रही है ।
दिलशाद एवं अरबाज ने जांच के समय कहा, ‘धन कमाने के लिए गायों की हत्या कर गोमांस का विक्रय करते हैं । (देश में अल्पसंख्यक, पर अपराध में बहुसंख्यक होते हैं ! ऐसे लोग यदि शिक्षा लेकर बडे भी बन जाएं, तब भी उनकी वृत्ति में किंचित भी परिवर्तन नहीं होता, ऐसा अनेक घटनाओं से देखा गया है ! – संपादक)
संपादकीय भूमिकागोमांस की तस्करी करनेवाले पुलिस पर गोलीबारी करने का दुःसाहस करते हैं, इससे वे तस्कर नहीं, अपितु आतंकवादी हैं एवं आतंकियों पर जिस प्रकार कार्रवाही की जाती है, वैसी ही उन पर करना आवश्यक है ! |