Buxar Weapons Factory : बक्सर (बिहार) में सेवानिवृत शिक्षक के घर में चलनेवाला शस्त्रनिर्मिति का कारखाना उजागर
शिक्षक तथा ६ मुसलमानाें को बंदी बनाया ।
बक्सर (बिहार) – जिले के चांद गांव में पुलिस ने सेवानिवृत शिक्षक वीरेंद्रकुमार श्रीवास्तव के घर पर छापा मार कर वहां चलनेवाला शस्त्रनिर्मिति का कारखाना उजागर किया । इस घर से पिस्तौल तथा बंदूकें बनाने हेतु आवश्यक सामग्री पकड़ी गई । इस प्रकरण में पुलिस ने श्रीवास्तव के साथ पिंटू शाह, मोहम्मद आजद, मोहम्मद मोनू, मोहम्मद अब्दुल, मोहम्मद राजू तथा मोहम्मद हिब्रू को बंदी बनाया है । इनमें ५ लोग मुंगेर जिले में रहनेवाले हैं । कुछ माह पूर्व ही वे यहां रहने हेतु आए थे । वे पूर्व में किस स्थान पर शस्त्र बना रहे थे, इसका पता लगाया जाएगा । उसी प्रकार क्या कहीं ऐसा तो नहीं है कि उनका किसी टोली से संबंध हाे ? इसकी भी जांच की जाएगी ।
Buxar Weapons Factory : Mini-gun factory being run from a house of a retired teacher.
📍Naya Bhojpur, Buxar
Teacher and 6 Mu$lims arrested
Such people must be given death penalty #CrimeWatch #BiharNews pic.twitter.com/wtYKSMNsjz
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) September 1, 2024
संपादकीय भूमिकाऐसे लोगों को फांसी का दंड करें ! |