Sardarshahar Clash : राजस्थान के सरदारशहर में हिन्दुओं के चलसमारोह पर मस्जिद के समीप आक्रमण

हिन्दुओं ने किया ‘शहर बंद’ आंदोलन !

चुरु (राजस्थान) – सरदारशहर में ३० अगस्त की शाम को हिन्दुओं की ओर से निकाले जा रहे धार्मिक चल समारोह के मस्जिद के समीप पहुंचने पर डी.जे. लगाए जाने के कारण हुए विवाद में मुसलमानों की ओर से चल समारोह पर आक्रमण किया गया ।

रामदेवरा संगठन की ओर से यह चल समारोह निकाला गया था । यहां की तेलिओ मस्जिद के समीप चल समारोह पहुंचते ही मुसलमानों ने चल समारोह को घेर लिया और मस्जिद के सामने डी.जे. बंद करने के लिए कहा । इस समय संगठन के पदाधिकारियों ने मुसलमानों को समझाने का प्रयास किया पर मुसलमानो ने तोडफोड और मारपीट करना आरम्भ किया ।

इस घटना के विरोध में रात्रि देर तक सरदारशहर पुलिस थाने के सामने बडी भीड इकट्ठा हुई और उन्होंने टायर जलाकर विरोध व्यक्त किया । इसके उपरांत जिलाधिकारी मीनू वर्मा, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार माहेश्वरी और पुलिस अधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज ने हिन्दू संगठन और शहर के वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक की । इस आक्रमण के प्रकरण में ३ लोगों को बंदी बनाए जाने की जानकारी दी, साथ ही अन्य अपराधियों की खोज प्रगति पर है , ऐसा बताया । इसके उपरांत आंदोलन वापस लिया गया । हिन्दुओं ने ३१ अगस्त को ‘शहर बंद’ करने का आह्वान किया । इस बंद को लोगों की ओर से उत्साहपूर्ण प्रतिसाद मिला । नगरपरिषद के स्वच्छता कर्मचारियों ने स्वच्छता का काम न करने का निर्णय लिया । उन्होंने नगर परिषद के सामने धरना आंदोलन किया ।

संपादकीय भूमिका 

राजस्थान में भाजपा का राज्य होते हुए ऐसी घटना न हो, ऐसा ही हिन्दुओं को लगता है !