हिन्दुओ, किसी की गुलामी में रहने की अपेक्षा भगवान के भक्त बनो !
सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी के ओजस्वी विचार
‘हिन्दुओं ने धर्म छोड दिया, इस कारण 1000 वर्ष मुसलमानों की और 150 वर्ष अंग्रेजों की गुलामी में रहना पडा । साथ ही स्वतंत्रता से लेकर अभी तक उन्हें धर्मभ्रष्ट नेता, पुलिस इत्यादि की गुलामी में रहना पड रहा है । हिन्दुओं की सभी समस्याओं का एक ही उपाय है, साधना कर भगवान का भक्त बनना । भगवान अपने भक्तों की रक्षा अवश्य करते हैं !’
✍️ – सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले, संस्थापक संपादक, ʻसनातन प्रभातʼ नियतकालिक