हिन्दुओ, किसी की गुलामी में रहने की अपेक्षा भगवान के भक्त बनो !

सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी के ओजस्वी विचार

सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी

‘हिन्दुओं ने धर्म छोड दिया, इस कारण 1000 वर्ष मुसलमानों की और 150 वर्ष अंग्रेजों की गुलामी में रहना पडा । साथ ही स्वतंत्रता से लेकर अभी तक उन्हें धर्मभ्रष्ट नेता, पुलिस इत्यादि की गुलामी में रहना पड रहा है । हिन्दुओं की सभी समस्याओं का एक ही उपाय है, साधना कर भगवान का भक्त बनना । भगवान अपने भक्तों की रक्षा अवश्य करते हैं !’

✍️ – सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले, संस्थापक संपादक, ʻसनातन प्रभातʼ नियतकालिक