Udupi : रेल में एक युवती को छेड़ने वाले मोहम्मद शूरीम को बंदी बनाया गया !
युवती ने मोहम्मद की तस्वीर खींची और रेलवे ऐप पर की आपत्ति !
उडुपी – मणिपाल पुलिस ने रेलवे में एक युवती के साथ यौन उत्पीडन करने के मामले में आरोपी मोहम्मद शूरीम (२२ वर्ष) को बंदी बनाया है। वह भटकल का रहने वाला है ।
उडुपी के गुड्डेयांगडी की रहने वाली लड़की बेंगलुरु में ‘आईटी’ में काम करती है ! वह २४ अगस्त को रेलवे से बेंगलुरु से मुरुदेश्वर की यात्रा कर रही थी। २५ अगस्त को सुबह ११ बजे जब ट्रेन मुल्की स्टेशन पार कर गई तो आरोपी मोहम्मद शूरीम उसे बार-बार उसका उत्पीड़न करने लगा। इसके पश्चात उनके बीच बहस हो गई । लडकी ने तुरंत उसकी तस्वीर ली और रेलवे ऐप के जरिए आपत्ति प्रविष्ट (दर्ज) की। उडुपी रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद उसने रेलवे पुलिस में आरोप प्रविष्ट कराया। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी को बंदी बनाया । पुलिस इस प्रकरण में आगे की जांच कर रही है ।
संपादकीय भूमिकालंपट कट्टरपंथी! |