Shashi Tharoor Case : न्यायालय ने कांग्रेस नेता शशि थरूर का अनुरोध निरस्त हो गया !
प्रधानमंत्री मोदी के विषय में अपमानजनक टिप्पणी करने का प्रकरण!
नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विषय में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में कांग्रेस नेताओं एवं सांसदों के विरोध मे दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका प्रविष्ट की गई है। इस पर थरूर ने न्यायालय में याचिका प्रविष्ट कर इस प्रकरण की कार्यवाही को निरस्त करने की मांग की थी! कोर्ट ने थरूर की याचिका निरस्त कर दी, साथ ही २०१९ में निचली अदालत द्वारा लाए गए प्रकरणों पर लगी रोक भी हटा दी।
२०१८ में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘शिवलिंग पर बिच्छू’ कहा था । इस पर बीजेपी नेता राजीव बब्बर ने थरूर के विरुद्ध दिल्ली उच्च न्यायालय में मानहानि का मुकदमा प्रविष्ट किया था ।