Afghanistan Earthquake : अफगानिस्तान में आए भूकंप का असर देहली तक समझ में आया !
काबुल (अफगानिस्तान) – अफगानिस्तान में २९ अगस्त की सुबह भूकंप का बडा झटका लगा है । इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर ५.७ प्रविष्ट की गई है । इस भूकंप का असर देहली और आसपास के परिसर में भी ध्यान में आया । इस भूकंप में प्राणहानि अथवा आर्थिक हानि होने का अभी तक कोई समाचार नहीं है ।