NCRB Report : भारत में हर ३ घंटे में एक महिला का बलात्कार होता है ! – राष्ट्रीय अपराध पंजीकरण विभाग
महाराष्ट्र देश में चौथे स्थान पर !
नई दिल्ली – राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (‘ एन.सी.आर.बी.’ ) द्वारा निर्गत (जारी) नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भारत में हर ३ घंटे में एक महिला के साथ बलात्कार होता है। वर्ष २०२२ में देश में बलात्कार के कुल ३१ सहस्त्र ५१६ प्रकरण सामने आए। इनमें से सबसे अधिक बलात्कार राजस्थान राज्य में हुए। यहां ५ सहस्त्र ३९९ अपराध प्रविष्ट किये गये । जिसके पश्चात उत्तर प्रदेश में अब तक ३ सहस्त्र ६९० बलात्कार के प्रकरण सामने आ चुके है । तीसरे स्थान पर मध्य प्रदेश है जहां ३ सहस्त्र २९ बलात्कार के आरोप प्रविष्ट हुए है । इसके पश्चात महाराष्ट्र का नंबर है जहां बलात्कार के २ सहस्त्र ९०४ आरोप प्रविष्ट हुए हैं।
CONCERNING NCRB REPORT ON RAPE CASES IN INDIA
The latest report of @NCRBHQ reveals alarming statistics on rape cases in India, a woman being raped every 3 hours; Maharashtra ranking fourth
If someone criticizes India by saying ‘India has become a country of rapists’, can we… pic.twitter.com/ocTOeihKrr
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) August 27, 2024
सिर्फ २७ प्रतिशत आरोपियों को मिलता है दण्ड !
भारत में बलात्कार के प्रकरण में १०० आरोपियों में से केवल २७ को ही दोषी ठहराया जाता है, अथार्थ ये प्रमाण केवल २७ प्रतिशत है। वर्ष २०२२ में बलात्कार के मात्र १८ सहस्त्र मामलों की सुनवाई हुई है, जबकि ५ सहस्त्र प्रकरण में दोषियों को दंड मिला है । १२ सहस्त्र से अधिक प्रकरणों में आरोपी मुक्त हो चुके है । (भारतीय पुलिस एवं न्यायव्यवस्था को संकोच होना चाहिए ! यदि यही स्थिति रही तो क्या देश में बलात्कार की घटनाएं कभी रुकेंगी ? – संपादक)
संपादकीय भूमिका
|