End Naxal Menace : मार्च २०२६ तक देश से नक्सलवाद का अंत होगा !
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का वक्तव्य
रायपुर (छत्तीसगढ) – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वक्तव्य करते हुए कहा, ‘मार्च २०२६ से पूर्व देश से नक्सलवाद का अंत होगा । उसके विरुद्ध का अभियान अब निर्णायक मोड पर है । अब इस समस्या पर कठोर एवं निर्दयी (बेरहम) रणनीति से आक्रमण करने का समय आ गया है । अब यह समस्या छत्तीसगढ के कुछ चयनात्मक क्षेत्रों तक सीमित है ।’ नक्सलवाद के संदर्भ में ७ राज्यों के अधिकारियों के साथ ली गई बैठक में वे ऐसा बोल रहे थे । वर्तमान में अमित शाह छत्तीसगढ राज्य के ३ दिन के दौरे पर हैं ।
End Naxal Menace: Naxalism in the country will be eradicated by March 2026! – Amit Shah, Union Home Minister
Statement by Union Home Minister #AmitShah
The Central Government should also declare a date to end Jihadi #Terrorism and all forms of Jihadi mentality in the country! pic.twitter.com/yxcsNDfeJr
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) August 25, 2024
गृहमंत्री शाह ने आगे कहा, ‘राज्यों को चाहिए कि नक्सलवाद से संबंधित अंतर्राज्य प्रकरणों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दें । २ माह में नक्सलियों के आत्मसमर्पण की नीति नए स्वरूप से लाई जाएगी । देश में नक्सली हिंसा की घटनाएं अल्प हो रही हैं । वर्ष २०१० में उच्च स्तर की अपेक्षा नक्सल हिंसा में ७३ प्रतिशत गिरावट हुई है ।
संपादकीय भूमिकादेश से जिहादी आतंकवाद एवं सभी प्रकार की जिहादी मानसिकता का भी अंत करने की तिथि केंद्र सरकार को घोषित करनी चाहिए ! |