नष्ट होने की दिशा में होता हिन्दुओं का मार्गक्रमण !

सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी के ओजस्वी विचार

सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी

‘हिन्दुओं को धर्म शिक्षा नहीं दी जाती । इतना ही नहीं ‘सर्वधर्मसमभाव’ जैसा अत्यंत अनुचित शब्द सिखाया जाता है, जो अन्य किसी भी धर्म में नहीं सिखाया जाता । इस कारण हिन्दू नष्ट होने की दिशा में बढ रहे हैं । इसे रोकने के लिए हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करनी है ।’

✍️ – सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले, संस्थापक संपादक, ʻसनातन प्रभातʼ नियतकालिक