बांग्लादेश के हिन्दुओं का कोई तारणहार न होने से उनकी स्थिति दयनीय !

  • बांग्लादेश में अनेक हिन्दूबहुल गांवों पर आक्रमण !

  • सैकडों हिन्दू गंभीररूप से घायल !

  • हिन्दुओं के घर लूटे गए !

  • अनेक स्थानों पर हिन्दुओं के घर एवं दुकानों में आगजनी

ढाका (बांग्लादेश) – प्रधानमंत्री शेख हसीना के पलायन के उपरांत अभी तक बांग्लादेश के ४३ जिलों में स्थित मंदिरों पर आक्रमण किए गए हैं । बांग्लादेश के हिन्दुओं की स्थिति अत्यंत भयावह बनती जा रही है । वहां के कुछ हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने इसके संदर्भ में ‘सनातन प्रभात’ को वहां की प्रत्यक्ष स्थिति से संबंधित २ ब्योरे भेजे हैं । इन ब्योरों के माध्यम से बहुत सारी जानकारी जो भारत एवं विदेशों के प्रसारमाध्यमों के द्वारा प्रसारित नहीं की गई थी, वैसी जानकारी भी हाथ लगी है । इन ब्योरों के अनुसार आक्रमणकारी जिहादियों ने २७ जिलों के ५० से अधिक पुलिसकर्मियों को मार डाला है तथा कुल ४६० लोग मारे गए हैं । आपातकालीन स्थिति के कारण मृतकों की वास्तविक संख्या ज्ञात नहीं हो पाई है ।

अंतर्वस्त्रों की जांच कर पुरुष हिन्दू है अथवा मुसलमान, इसकी पडताल; पुरुष यदि हिन्दू हो, तो उसपर आक्रमण !

इन ब्योरों के अनुसार जिहादी आंदोलनकारी पुरुषों को मारते समय उनके अंतर्वस्त्रों की जांच कर वे हिन्दू हैं अथवा मुसलमान, इसकी पडताल कर रहे हैं । (जो मुसलमान होते हैं, उनकी सुंता हुई होती है) किसी पुरुष के हिन्दू होने की बात ध्यान में आने पर उनकी हत्या के प्रयास हो रहे हैं । इस प्रकार की घटनाएं जत्राबारी, बड्डा, वातारा, मोहम्मदपुर, अदाबोर, मिरपुर, पलटन, शाह अली एवं उत्तरा पूर्व, इन पुलिस थानों के कार्यक्षेत्र में हुई हैं, स्थानीय प्रसारमाध्यमों ने ऐसी जानकारी दी है । हिन्दुओं को चुन-चुनकर मार डालने की घटनाएं जारी हैं ।

एका हिन्दू पुलिस अधिकारी की हत्या कर उसका शव पेड पर लटकाया गया !

एक हिन्दू पुलिस अधिकारी ने अपनी रक्षा हेतु एक पुलिस थाने में शरण ली थी, तब उसे सेना की गाडी से वहां से निकाला गया तथा उसके उपरांत जिहादियों ने उन्हें मारकर भीड ने उनके शव को पेड पर लटका दिया ।

तोडफोड किया गया काली मंदिर
तोडफोड किया गया एक और हिन्दू मंदिर

७ अगस्त को हिन्दुओं का हुआ नरसंहार !

१. अनुमानित ६ हिन्दुओं को (हरधन रॉय, काजल रॉय, मृणाल कांती चटर्जी, बासुदेव दास, संतोष कुमार एवं एक अज्ञात) को मारा गया ।

२. अनुमानित ३ हिन्दू लडकियों का अपहरण कर उनमें से २ लडकियों के साथ बलात्कार !

३. ६१ से भी अधिक हिन्दू मंदिरों में तोडफोड तथा आगजनी !

४. २६५ से अधिक हिन्दुओं के घरों में तोडफोड एवं लूटपाट !

५. १६३ से अधिक हिन्दू व्यापारियों की दुकानों में तोडफोड, लूटपाट एवं आगजनी !

६. बांग्लादेश में रह रहे १ करोड ३१ लाख हिन्दू आतंक की छाया में जी रहे हैं तथा हिन्दुओं पर हो रहे आक्रमणों की तीव्रता प्रतिदिन बढ रही है ।

५ अगस्त को जिहादियों के द्वारा हिन्दुओं पर किए गए आक्रमणों की जानकारी !

५ अगस्त को लूटे गए हिन्दूबहुल गांव !

कैरा, दसपाडा, (जिला खुलना); सताबगंज, बोचागंज, (जिला दिनाजपुर); धल्ला, चिरीरबंदर; कसाबपुर, जेसोर; लोहागोरा, नोराइल, इन हिन्दूबहुल गांवों के हिन्दुओं पर आक्रमण किए गए । साथ ही उन्हें घायल कर उनके घर लूटे गए ।

१. श्रीबोर्दी उपजिला, जिला शेरपुर : सुमन नाम के एक हिन्दू नेता के घर पर आक्रमण कर उसका घर लूटा गया ।

२. हैसगती, रूपशा, जिला शेरपुर : श्यामल कुमार दास एवं सजन कुमार दास, इन हिन्दुओं के घर लूटे गए, साथ में घरों में आग लगा दी गई ।

३. तुटपारा, जिला खुलना : बिमन बिहारी एवं अनिमेश सरकार रिंटू के घर लूटे गए तथा उन्हें ध्वस्त कर दिया गया ।

४. दाकोप, बनीशंतर, जिला खुलना : स्थानीय सरकारी परिषद के सदस्य जयंतो गेन पर आक्रमण किया गया, जिसमें वे गंभीररूप से घायल हुए । उनका घर लूटकर उसे ध्वस्त कर दिया गया ।

५. फुलताला, जिला दिनाजपुर : स्थानीय मुसलमानों ने मंदिर की भूमि अपने नियंत्रण में ली ।

६. पर्वतीपुर, जिला दिनाजपुर : मुसलमानों ने यहां के हिन्दुओं के ५ मंदिर ध्वस्त किए तथा हिन्दुओं को घायल किया ।

७. नोरशिंडी, कालीबारी : मुसलमानों की भीड ने डॉ. दिपोक साहा पर आक्रमण किया तथा अनेक हिन्दू परिवारों को लूटा ।

८. चंद्रगंज, लक्ष्मीपुरी : यहां के श्री. गौतम साका पर आक्रमण कर उनका घर लूटा गया । इसमें वे गंभीररूप से घायल हुए ।

९. आगरपुर, कुलियाचोर, किशोरगंज : इस गांव के नुकुल कुमार एवं सुशांत दास पर आक्रमण किया गया । पूरे गांव को ही लूटा गया ।

१०. रौसन, जिला चटगांव : उज्ज्वल चक्रवर्ती पर किए गए आक्रमण में वे घायल हुए । उनका घर लूटा गया ।

११. धोपडी, पालपारा, आवईनगर : इस गांव में ३ हिन्दू परिवारों पर आक्रमण कर उनके घर लूटे गए ।

१२. बबलू साहा, गाव नरिकल बारिया, बागारपारा, जेसोर : यहां की स्थानीय पंचायत के हिन्दू सरपंच पर आक्रमण कर उनका घर लूटा गया ।

१३. पदमपुकुर, जिकरगाचा, जेसोर : कुमार चंद्र दास का घर लूटने से पूर्व उनपर आक्रमण कर उन्हें घायल किया गया ।

१४. कोलारोया, सातखीरा : डॉ. सुब्रत घोष एवं बिस्वजीत साधु, इन हिन्दुओं पर आक्रमण कर उन्हें घायल कर उनके घर लूटे गए ।

१५. शायस्थगंज, हबीगंज : असित कुमार बरन पर आक्रमण कर उन्हें घायल किया गया ।

६ अगस्त को जिहादियों द्वारा हिन्दुओं पर किए गए आक्रमणों की जानकारी !

चटगांव जिल्हा

१. बजालिया गांव के तपश कांती दत्ता पर आक्रमण करने से वे घायल हुए तथा उनका घर लूटा गया ।

२. अभियंता लिखन दास पर आक्रमण किया गया, साथ ही उनकी औषधियों की दुकान ध्वस्त कर लूटी गई ।

३. बासखली के सौरभ नाथ पर आक्रमण कर उनकी दुकान लूटी गई ।

४. पोटेंगा के काजा कांति लोड पर आक्रमण किया !

५. सदर चकबाजार सहित दो हिन्दू गांवों पर आक्रमण कर वहां के हिन्दुओं को लूटा ।

दिनापुर जिला

१. देबाशिष भट्टाचीया, विकास चक्रवर्ती तथा संजीब बिस्वास सहित १७ हिन्दू परिवारों पर आक्रमण ! उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है । धर्मांध भीड ने मंदिर तोडे तथा सभी समान लूटा ।

२. मैमन सिंह के गौरीपुर गांव में प्रदीप देबनाथ पर आक्रमण कर उनकी दुकान तोडी गई । तारकांडा एवं मैमन सिंह सदर, इन २ हिन्दू गांवों पर आक्रमण कर लूटपाट की गई ।

बोगरा जिला

भबानीपुर शक्तिपीठ, पिरगाचा, मधुपुर, शिबगंज जैसे अनेक हिन्दू गांवों पर आक्रमण कर उन्हें लूटा गया ।

फरीदपुर जिला

कृष्णापुर, गंगामारी सदर एवं मधुखली में धर्मांधों की भीड ने धारदार हथियारों से ३ हिन्दूबहुल गांवों पर आक्रमण कर लोगों को घायल किया तथा घरों को लूटा ।

पिरोजपुर जिला

रायरकाठी, गोपालपुर, पिरोजपुर सदर, नसीरपुर एवं श्रीराम काठी, इन ४ हिन्दूबहुल गांवों पर आक्रमण कर उसमें नारायण रे चौधरी, गोपाल चंद्र बसू एवं दिलीप कुमार मिधा सहित अनेक हिन्दुओं को घायल किया ।

माणिकगंज जिला

वालुका एवं गोफोरगांव के माणिक कुमार नंदी पर आक्रमण कर परिसर के हिन्दू गांवों को लूटा । इसमें अनेक लोग घायल हुए ।

जेसोर जिला

मणिरामपुर, कसाबपुर, अवॉयनगर, बागरपारा एवं जिकरगाछा में अनेक हिन्दू परिवारों पर आक्रमण कर उनके घरों एवं दुकानों को लूटा तथा दुकानों में आग लगा दी गई ।

संपादकीय भूमिका 

भारत के हिन्दुओ, ‘बांग्लादेश की घटनाएं वर्तमान हैं; परंतु यह आपका भविष्य है’, इसे आप न भूलो ! हिन्दू संगठित नहीं हुए, तो भगवान भी उनकी रक्षा क्यों करें ?