संस्कार शिविर में सनातन संस्था द्वारा ‘तनाव मुक्ति हेतु अध्यात्म’ विषय पर प्रवचन !
भदोही (उत्तर प्रदेश ) – आजकल विद्यार्थियों के लिए तनाव एक विशेष संकट है । तनाव के कारण विद्यार्थी आत्महत्या जैसा गंभीर कदम भी उठाते हैं । इस संकट को देखते हुए भारत विकास परिषद भदोही शाखा के अध्यक्ष श्री. पंकज बरनवाल ने चौरी बाजार स्थित अनुराग पब्लिक स्कूल में संस्कार शिविर का आयोजन किया था । इसमें सनातन संस्था की श्रीमती प्राची जुवेकर को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था । श्रीमती प्राची जुवेकर ने मार्गदर्शन करते हुए बताया कि मन की दुर्बलता के कारण तनाव आता है । साधना से मन सक्षम बनकर मन की दुर्बलता दूर होकर तनाव नहीं आता । कलियुग में नामजप ही साधना है ।
इस समय विद्यार्थी एवं शिक्षक भी उपस्थित थे । इस विषय की अनिवार्यता देखते हुए भारत विकास परिषद के सभी पदाधिकारियों ने उनके समूह के लिए भी कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी दर्शाई ।