Shankaracharya on Bangladeshi Hindus : भारत सरकार को हिन्दुओं के लिए भूमि एवं सुरक्षा देनी होगी, हम भोजन का प्रबंध करेंगे ! – ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
बांग्लादेश के हिन्दुओं के लिए शंकराचार्यों ने उठाई आवाज !
नई देहली – शेख हसीना को सत्ताच्युत करने तथा देश से पलायन करने हेतु विवश किया, तभी से बांग्लादेश के हिन्दुओं पर जिहादी मुस्लिमों द्वारा निरंतर आक्रमण हो रहे हैं । इसका भारत के हिन्दू एवं संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है । साथ ही शंकराचार्यों ने भी इसका विरोध किया है । ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने आवाहन करते हुए कहा, ‘बांग्लादेश में जिहादियों द्वारा आक्रमण हो रहे हैं । इसमें पीडित हिन्दुओं को बचाने के लिए भारत सरकार को कदम उठाने चाहिए ।’ उन्होंने आगे कहा, ‘बांग्लादेश में हिन्दुओं की रक्षा होनी चाहिए । सहस्रों बांग्लादेशी भारत में निवासी हैं, यह बात बांग्लादेश सरकार को भूलनी नहीं चाहिए । हम बांग्लादेशी हिन्दुओं को भारत में भूमि एवं सुरक्षा प्रदान करने की सरकार से विनती कर रहे हैं । हम उनके भोजन तथा अन्य आवश्यकताओं की आपूर्ति करेंगे, उसका भार सरकार को उठाना नहीं पडेगा ।’
SHANKARACHARYA’S APPEAL FOR BANGLADESHI HINDUS
Shankaracharya Avimukteswaranand Saraswati of Jyotish Peetha urges Government of India to provide land and security for persecuted Bangladeshi Hindus, saying “we will arrange food”.
A stark reminder to Bangladesh government:… pic.twitter.com/n5dvQ1B8by
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) August 22, 2024
चीन भारत को अस्थिर बनाने हेतु बांग्लादेश का उपयोग कर रहा है ! – पुरी के पुर्वाम्नाय पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती
पुरी के पुर्वाम्नाय पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा, ‘बांग्लादेश में शांति प्रस्थापित कर के ही सभी बातों का समाधान हो सकता है । हिन्दू शांतिप्रिय हैं एवं जब हिन्दू सुरक्षित होंगे, तभी देश सुरक्षित रहेगा । बांग्लादेश में इस प्रकार की हिंसा करवाना, यह चीन का षड्यंत्र है । अब चीन भारत को अस्थिर करने हेतु बांग्लादेश का उपयोग कर रहा है । यदि बांग्लादेश की समझमें यह नहीं आता, तो आगामी कुछ दिनों में उसका अस्तित्व मीट जाएगा ।’
Puri Shankaracharya Swami Nishchalananda Saraswati (@govardhanmath) warns of China’s conspiracy to destroy Bangladesh’s harmony and destabilize India.
‘China’s own record of destroying mosques and expelling Mu$l!ms is well-known. Now, it’s using Bangladesh to fuel violence… pic.twitter.com/whmFowbAtW
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) August 22, 2024
बांग्लादेश में हिन्दुओं की हत्या कौन कर रहा है ?, इसका भारतीय मुसलमानों को विचार करना चाहिए ! – द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती
द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने कहा, ‘भारत एवं बांग्लादेश की सरकारों को एकत्रित होकर हिन्दुओं की दुर्दशा (दुःस्थिति) पर चर्चा करनी चाहिए । पाकिस्तान एवं बांगलादेश के हिन्दुओं की स्थिति ठीक नहीं है । पिछले ५० वर्षों से जो कुछ (हिन्दुओं पर अत्याचार) हो रहा है, वह उचित नहीं है । उनका क्या दोष है ? उन्हें चुन-चुनकर क्यों मार डाला जा रहा है ? मंदिर क्यों ध्वस्त किए जा रहे हैं ? इस समस्या का शीघ्रातीशीघ्र समाधान ढूंढना चाहिए । यदि ऐसा नहीं होता, तो एक दिन ऐसा आएगा कि विश्व के किसी भी क्षेत्र में हिन्दुओं का छल किया जाएगा एवं उनकी सहायता के लिए कोई नहीं होगा । भारतीय मुस्लिमों को बांग्लादेश में हिन्दुओं की हत्या एवं उन पर लक्ष्यित आक्रमण कौन कर रहे हैं, इसका विचार करना चाहिए । बांग्लादेश में अभी भी १ करोड २५ लाख हिन्दू हैं । इतनी बडी संख्या होने के उपरांत भी उनको ऐसी कठिन परिस्थिति का सामना करना पड रहा है । भारत के मुस्लिमों को इसका विचार करना चाहिए कि वहां उनकी हत्या कौन कर रहा है ?’
Jagadguru Shankaracharya Swami Sadanand Saraswati Ji (@DandiSwami) head of Dwarka Sharada Peeth, raises alarm about the plight of Hindus in Bangladesh.
Swamiji also appeals to Indian Mu$l!ms to introspect on who is perpetrating violence against Hindus in Bangladesh.
He urges… pic.twitter.com/SOLeq9QUrR
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) August 22, 2024
कांची पीठ के शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती द्वारा स्थिति पूर्ववत् (पहले जैसी) होने हेतु प्रार्थना
कांची पीठ के शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती ने अशांतिग्रस्त बांग्लादेश में पहले जैसी शांति होने हेतु विशेष प्रार्थना की है । उन्होंने बांग्लादेश में शांति, सुरक्षा एवं स्थिरता बनाए रखने का आवाहन किया है ।
संपादकीय भूमिका‘सहस्रों बांग्लादेशी भारत में निवास कर रहे हैं, यह बात बांग्लादेश सरकार को भूलनी नहीं चाहिए’, ऐसी चेतावनी बांग्लादेश को दी ! |