Vishwa Prasanna Teertha Swamiji : बांग्लादेश में हिन्दुओं पर होने वाले अत्याचारों को देखते हुए भगवान से प्रार्थना करना, यही हमारे सामने पर्याय ! – पेजावर श्री विश्व प्रसन्न तीर्थ स्वामी, उडुपी, कर्नाटक
उडुपी (कर्नाटक) – बांग्लादेश में हिन्दुओं पर होनेवाले अत्याचार देखकर अत्यंत दुख हो रहा है । संपूर्ण हिन्दू समाज को जागृत होना चाहिए और विश्वशांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए। यही हमारे सामने एकमात्र पर्याय है, ऐसा विधान पेजावर मठ के स्वामी विश्व प्रसन्न तीर्थ ने एक वीडियो द्वारा किया । स्वामी जी ने आगे कहा, “हमारे देश के सभी हिन्दुओं को भी अत्यंत चिंताग्रस्त होने का समय आया है । आज पडोसी देश में नहीं, तो अपने देश में भी हिन्दुओं पर आक्रमण बढे हैं ।
इसके विरोध में आवाज उठाने वालों पर दबाव बनाया जा रहा है । ऐसी परिस्थिति में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जागृत रहना चाहिए । सरकार पर निर्भर रहने की स्थिति नहीं । ईश्वर के चरणों में शरण जाकर ‘समाज, देश और विश्व में शांति और समृद्धि हो’, ऐसी प्रार्थना करेंगे ।”
संपादकीय भूमिकाभगवान से प्रार्थना करना, यह एक ही प्रभावी पर्याय है । साथ ही समष्टि स्तर पर प्रयास अर्थात हिन्दुओं को स्वयं सहित देश के सभी हिन्दुओं और विदेश में रहने वाले हिन्दुओं की रक्षा के लिए कृतिशील होना आवश्यक है ! |