Bihar Temple Stampede : सिद्धनाथ मंदिर परिसर में हुई भगदड में ७ भक्तों की मौत

जहानाबाद (बिहार) की घटना

जहानाबाद (बिहार) – यहां बाबा सिद्धनाथ मंदिर परिसर में ११ अगस्त रात्रि को हुई भगदड में ७ भक्तों की मृत्यु हो गई, जबकि ३५ लोग घायल हो गए हैं । इस घटना के विषय में एक व्‍यक्‍ति ने कहा, ‘प्रशासन ने मंदिर में भीड का नियोजन नहीं किया था, साथ में यहां पर्याप्त सुरक्षाव्‍यवस्‍था भी नहीं थी । कुछ लोगों ने मुझे कहा कि प्रशासन ने एन.सी.सी. के युवकों को सुरक्षा एवं यहां की व्‍यवस्‍था संभालने के लिए नियुक्त किया है; परंतु उन्होंने भक्तों पर लाठियां चलाईं । जिस कारण भक्त इधरउधर भागने लगे । जिससे बडा भ्रम निर्माण हुआ तथा यह भगदड की दुर्घटना हो गई । इसमें प्रशासन की ही चूक है ।’

एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने कहा, ‘मंदिर के बाहर फूल बेचनेवाले फेरीवालों का झगडा चालू था । तभी उनपर लाठी चलाई गई । इससे लोग इधर-उधर भागने लगे । तभी यह भगदड की घटना हुई । यह घटना जब हो रही थी, तब पुलिस एवं प्रशासन उपस्‍थित नहीं थे । पुलिस की दायित्‍वशून्‍यता के कारण ही यह घटना हुई ।’

संपादकीय भूमिका

मंदिरों के स्थान पर हो रहीं भगदड की घटनाएं रुकती क्यों नहीं हैं ? प्रशासन एवं पुलिस निष्‍क्रिय क्यों रहते हैं ?